सीपत
एनएफएसएम योजनान्तर्गत अरहर मिनीकीट का वितरण,किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का प्रयास

सीपत– मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जूहली में एनएफएसएम योजना अंतर्गत अरहर मिनीकीट वितरण कार्यक्रम सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर के उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जूहली के अंतर्गत आठ किसानों को इसका लाभ मिला। किसानों को संबोधित करते हुए सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर के राजेंद्र धीवर ने कहा कि किसानों से कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले इसके लिए किसानों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। जिससे अपनी आमदनी अधिक प्राप्त करें ।
NFSM योजनांतर्गत अरहर मिनीकिट वितरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत जुहली में जिला सदस्य पंचायत राजेन्द्र धीवर , जनपद पंचायत मस्तूरी के कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष मनोज खरे सरपंच प्रतिनिधि त्रिभवन सिंह कृषि विस्तार अधिकारी डी एस आर्मो के उपस्थिती में जुहली में कृषकों को वितरण किया गया l