सीपत

सीआईएसएफ ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में 64 पदक जीतकर बढ़ाया भारत का मान

सीपत,,,, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है। अमेरिका के बर्मिंघम में 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में सीआईएसएफ के खिलाड़ियों ने कुल 64 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 70 से अधिक देशों के 10,000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।सीआईएसएफ की टीम ने 6 अलग-अलग खेल आयोजनों में भाग लेकर न केवल व्यक्तिगत बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का भी परिचय दिया। भारत ने कुल 560 पदकों के साथ समग्र पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया, जिसमें सीआईएसएफ का योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा।

राज्यवार प्रदर्शन:

  • हरियाणा: कुश्ती में राज्य के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। झज्जर के सउनि/कार्य सन्नी कुमार, सोनीपत के प्र0आ0 अजय डागर, हरीश और मोहित तथा हिसार के अभिमन्यु ने सभी स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
  • गुरुग्राम: एथलेटिक्स में गुरजीत सिंह और म0/सउनि रीना ने कई पदक जीते।
  • बिहार: विजया कुमारी ने स्प्रिंट में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए।
  • राजस्थान: उमा चौधरी ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता।
  • त्रिपुरा: मधुमिता देब ने रिले और स्प्रिंट में पदक जीते।
  • उत्तर प्रदेश: मुकुल, बबीता और सोनम ने फेंकने और कूदने के आयोजनों में सफलता पाई।
  • केरल: प्र0आ0 अमरिदेश यू ने तैराकी में कई स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

सीआईएसएफ का यह प्रदर्शन उनके फिटनेस, अनुशासन और खेलों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस गौरवशाली उपलब्धि ने भारत को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

BREAKING