बिलासपुर

बिलासपुर सुपारी किलिंग:- हिर्री माइंस में मिली युवक की लाश की गुत्थी सुलझी…इन रिश्तेदारों ने रची थी साज़िश,

बिलासपुर – चकरभाठा थाना क्षेत्र में 17 जुलाई को मिले अज्ञात शव के मामले में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में मृतक की पत्नी, सास, साढू और उसके मित्र द्वारा षड्यंत्रपूर्वक की गई हत्या का खुलासा हुआ है।

घटना का खुलासा

हिर्री माइंस के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। शव की पहचान न हो पाने पर पुलिस ने ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और थाना चकरभाठा की संयुक्त टीम बनाकर जांच शुरू की। जांच टीम ने आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालें और टेक्निकल इनपुट के आधार पर मृतक की पहचान साहिल कुमार पाटले उम्र 24 वर्ष निवासी मोहनपुर, जांजगीर-चांपा के रूप में की।

पारिवारिक कलह बनी हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि साहिल ने वर्षा खुंटे से प्रेम विवाह किया था और वह अक्सर शराब पीकर पत्नी को मारता-पीटता था। इससे त्रस्त वर्षा ने अपनी मां सरोजनी खुंटे को पूरी बात बताई, जिसके बाद सरोजनी, वर्षा, राजाबाबू खुंटे (साढू) और विकास आदिले (मित्र) ने मिलकर साहिल की हत्या की साजिश रची। हत्या के बदले एक लाख रुपए देने की योजना बनी और आठ हजार रुपए एडवांस में दिए गए।

हत्या की क्रूर साजिश

घटना वाले दिन आरोपी राजाबाबू और विकास, साहिल को पल्सर मोटरसाइकिल CG 11 BJ 1748 से हिर्री माइंस ले गए। वहां तीनों ने शराब पी और जब साहिल नशे में हो गया, तो पास पड़े पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर भी कई बार वार किया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर, चार मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम को सम्मानित करने की घोषणा

इस जघन्य हत्याकांड के सफल खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों व पुलिसकर्मियों एएसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी ग्रामीण अनुज कुमार, डीएसपी रशमीत कौर चावला, निरीक्षक उत्तम साहू, सउनि जीवन जायसवाल और अन्य जवानों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशंसा एवं पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

BREAKING