सर्पदंश की चपेट में आयीं 2 मासूम बहने..10 माह की बच्ची की हुई मौत, दूसरी बहन गंभीर,

बिलासपुर – जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदौरा गांव में बुधवार की रात लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी के दो मासूम बच्चों को जहरीले करैत सांप ने काट लिया, जिससे एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रात लगभग 1 बजे की है, जब परिवार गहरी नींद में था। इस दौरान जहरीले करैत सांप ने 10 महीने की रितु सूर्यवंशी और 8 साल की महक को डस लिया।
बच्चों की हालत बिगड़ते देख परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में दोनों बच्चियों को मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत छोटी बच्ची रितु को मृत घोषित कर दिया वहीं, बड़ी बच्ची महक की प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया। हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में सिम्स अस्पताल में उसका इलाज जारी है।