युवक की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, साथ बैठकर पी शराब फिर कर दी हत्या,

जांजगीर-चांपा – चौकी नैला क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिवनी-बोड़सरा के इंदिरा आवास मोहल्ले के समीप खेत की ओर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं सीएसपी कविता ठाकुर स्वयं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार, सुबह ग्रामीणों ने खेत की ओर एक युवक का शव पड़ा देखा और तत्काल इसकी सूचना चौकी नैला पुलिस को दी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मर्ग क्रमांक 92/2025 धारा 194 बीएनएस के तहत प्रारंभिक जांच शुरू की गई।
शव की स्थिति और आसपास के साक्ष्यों को देखते हुए यह मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हुआ। जांच के दौरान मिली जानकारी के अनुसार, मृतक और आरोपी आपस में परिचित थे और घटना की रात सभी ने साथ बैठकर शराब का सेवन किया था। नशे की हालत में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिन्होंने पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया।
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा तेजी से कार्रवाई करते हुए साक्ष्य संकलन और अन्य कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में हुई इस जघन्य वारदात से लोगों में आक्रोश है, वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी।