बिलासपुर:- करंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत, मचा हड़कंप

बिलासपुर – जिले के कोनी थाना अंतर्गत सेमरताल गांव में एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय बच्ची की जान चली गई। शुक्रवार सुबह कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा दीपा धीवर को कूलर का प्लग लगाते वक्त करंट लग गया, जिससे वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका दीपा धीवर, सेमरताल निवासी रमेश धीवर की बेटी थी। वह कक्षा आठवीं की छात्रा थी और रोज की तरह शुक्रवार को सुबह 9 बजे के आसपास वह घर में सामान्य कामकाज में जुटी हुई थी।
इसी दौरान गर्मी से राहत पाने के लिए उसने कूलर चालू करने की कोशिश की और प्लग में हाथ लगाते ही वह करंट की चपेट में आ गई।परिजन तत्काल उसे लेकर सिम्स अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।