सीपत

सीटू के पूर्व महासचिव प्रताप खरे इंटक में हुए शामिल, कई कार्यकर्ता भी हुए साथ

सीपत- एनटीपीसी सीपत में इंटक यूनियन द्वारा कर्मचारियों के हित में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर सीटू के पूर्व महासचिव प्रताप खरे ने अपने साथियों के साथ इंटक यूनियन का दामन थाम लिया है। यह शामिलीकरण संगठनात्मक दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे इंटक को और मजबूती मिलेगी।

प्रताप खरे के साथ बलदाऊ बर्मन, अश्वनी खरे, मुकेश सूर्यवंशी, शैलेन्द्र राय, काशी राम कांत, लक्ष्मी प्रसाद सूर्यवंशी, शिव कुमार बर्मन, विकास सावले, वीरेंद्र डोंगरे, श्याम सुंदर सोनी, दिनेश, जनक सिदार, रोशन भार्गव, सीताराम केवर्त, सनत केवर्त, सुनील खरे, सोलू, प्रियंका खरे, सूर्यप्रकाश, सुखसागर खरे, लखन लाल सूर्यवंशी, सुनील भूपेंद्र समेत दर्जनों कार्यकर्ता भी इंटक से जुड़ गए।

इस अवसर पर इंटक यूनियन के एनबीसी एडिशनल सेंट्रल लीडर के पी चंद्रवंशी, एनटीपीसी इंटक यूनियन अध्यक्ष सलीम विरानी, महासचिव ललित पगारे, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश धृतलहरे, नवीन कुर्रे, संदीप वर्मा, विनोद श्रीवास, ऋषि तंबोली, अर्जुन, राधेश्याम सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने इसे संगठन की ताकत में वृद्धि और कर्मचारियों के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।

BREAKING