पुलिस कप्तान बोले – डेम, नदी, झरनों से रहें दूर, हो सकता है जान का खतरा, प्रशासन की अपील : खतरे की जद में कई इलाके, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

बिलासपुर । जिले मानसून अब खतरे का संकेत बनता जा रहा है। लगातार बारिश से जिले के डेम, नदी, नाले और झरने उफान पर हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर बच्चों को ऐसे स्थानों से दूर रखने और युवाओं को जोखिम भरे सेल्फी ट्रेंड से बचने की अपील की गई है। प्रशासन साफ कह रहा है अब कोई चूक नहीं, वरना चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत।बता दे बारिश से बिलासपुर जिले के कई जलाशयों—खुड़िया डेम, अरपा नदी, तेंदूआ डेम, खुटाघाट, कोरी डेम मल्हार क्षेत्र के झरनों और आउटर इलाकों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। नदियों और झरनों में पानी की धार इतनी तेज है कि आसपास खड़े रहना भी खतरे से खाली नहीं। बावजूद इसके कुछ लोग जोखिम उठाकर इन जगहों पर सेल्फी या पिकनिक के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका बढ़ गई है।एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें सतर्क हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति प्रतिबंधित क्षेत्रों में पाया गया या सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए नजर आया, तो उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी
बिलासपुर पुलिस ने यह भी कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में ऐसे ही मानसूनी लापरवाही से कई दर्दनाक हादसे सामने आ चुके हैं। इस बार चेतावनी समय रहते दी गई है अब जिम्मेदारी आम जनता की है कि वह सजग रहे और प्रशासन के निर्देशों का पालन करे।बारिश की फुहार अगर ज़िंदगी को राहत देती है तो उसकी लापरवाही जानलेवा भी हो सकती है। वक्त रहते सावधान रहें, अपनों को समझाएं, और ज़िम्मेदार नागरिक बनकर इस मौसम को सुरक्षित और सुकूनदायक बनाएं।
डेम के आसपास है पुलिस बल तैनात,सुरक्षा के रखे गए इंतजाम
कोटा पुलिस ने बताया कि कोरी डेम के उल्ट साइट,वेस्ट वेयर,घोंघा जलाशय को ऐतिहातन के तौर पर मुनादी भी की जा रही है।इसके लिए आमजनों से अपील की गई है कि पानी के करीब न जाए और गहराई के पास बिल्कुल नहीं जाए।इसके साथ ही पानी से खिलवाड़ न करे।
जो युवक नहीं मान रहे है उनको समझाइश दी जा रही है।
कोटा पुलिस ने बदमाश युवकों को खदेड़ा
कोटा पुलिस ने बताया कि डेम के पास जाकर कुछ मनचले लड़के बदमाशी कर रहे थे।जिनको काफी समझाइश दी गई।बार बार समझाइश देने के बाद भी जब नहीं माने तब उनको खदेड़ा गया और भगाया गया।तब कही जाकर पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
पेट्रोलिंग गाड़ी से की जा रही मॉनिटरिंग
कोटा पुलिस लगातार मॉनिटरिंग करते हुए माइक के माध्यम से अपील भी करते जा रही है।जिसमें पुलिस ने साफ कहा है कि कृपया नियमों का पालन करे और खतरों से न खेले,लगातार हो रही बारिश से जलस्तर बढ़ते जा रहा है जिसके कारण नदी नाले और डेम उफान पर है।जिससे खतरा बना हुआ है।इसलिए लोगो से अपील करके नजदीक जाने और डेम के पास जाकर पानी से खिलवाड़ करने मनाही किया गया है।
बारिश का मौसम जितना सुंदर दिखता है, उतना खतरनाक भी हो सकता है। सभी नागरिकों से अपील है कि ऐसे समय में डेम, नदी, नालों और ऊंचाई वाले झरनों की तरफ न जाएं। बच्चों को नजदीक न जाने दें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, और तेज बहाव वाले इलाकों में न उतरें।
रजनेश सिंह,
एसएसपी बिलासपुर