मल्हार

10 वर्षीय बालक की खदान में डूबने से दर्दनाक मौत…परिवार में पसरा मातम, मल्हार चौकी क्षेत्र का मामला

बिलासपुर – मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत ग्राम चकरबेड़ा निवासी 10 वर्षीय सूरज कुमार अंचल की खदान में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा रविवार दोपहर लगभग 2 बजे तब हुआ जब सूरज अपने छोटे दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित पुराने खदान में नहाने गया था। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सूरज कुमार अंचल पिता प्रफुल्ल कुमार अंचल उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम चकरबेड़ा रविवार दोपहर करीब 12 बजे अपने दोस्तों के साथ नया सब स्टेशन के बाजू स्थित खदान में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ गए बच्चों ने जब सूरज को डूबते देखा तो घबराकर परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी।

स्थानीय युवकों ने मौके पर पहुंचकर तत्परता दिखाते हुए पानी से सूरज को बाहर निकाले, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। परिजन उसे तुरंत घर ले गए और पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही मस्तूरी थाना चौकी मल्हार से पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

BREAKING