सीपत

क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत की उठी मांग, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सीपत – बरसात के मौसम में क्षेत्र की सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ की वजह से आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी गंभीर समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर ने कलेक्टर से सड़कों की तत्काल मरम्मत की मांग की है।राजेंद्र धीवर ने बताया कि सीपत से झलमला, झलमला से बरेली मटियारी, सीपत से नरगोड़ा आवास पोड़ी, खम्हरिया से सोठी, नवापारा जेवरा और बिटकुला से हरदुली निरतू मार्गों की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। इन मार्गों से न तो वाहन ठीक से गुजर पा रहे हैं और न ही पैदल चलना संभव हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों को स्कूल, अस्पताल और बाजार जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में ये मार्ग दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकते हैं। जनहित को देखते हुए उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू कराने की मांग की है।धीवर ने विश्वास जताया कि कलेक्टर द्वारा जल्द ही आवश्यक कार्यवाही कर सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कराया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिल सकेगी।

BREAKING