एनएफएसएम योजना अंतर्गत कुली गांव में अरहर मिनीकिट का वितरण, किसानों को मिली उन्नत खेती की जानकारी

सीपत – मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कुली में राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन (NFSM) के तहत किसानों को अरहर मिनीकिट (प्रजाति जीआरजी 152) का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में 28 कृषकों को लाभान्वित किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर, कृषि स्थाई समिति के सभापति मनोज खरे, किसान नेता प्रमोद जायसवाल, जनपद प्रतिनिधि धनिया, सोठी सरपंच लूथरा चंद्रमणि मेरावी, नागेश्वर ठाकुर, नारायण सिंह (सरपंच सोठी), श्रीमती नीमा वस्त्रकार (उपसरपंच मड़ई), संतोष लाला (गोटिया सरपंच प्रतिनिधि खम्हरिया ऊनी), मड़ई तुषित राम पाटनवार, रामसनेही कमल, सहित बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान REO डीपी सूर्यवंशी ने किसानों को अरहर फसल की किस्म, उत्पादन अवधि, बीमा योजना, एवं किसान पंजीयन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उन्नत कृषि तकनीकों के लाभ भी बताए।इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए राजेंद्र धीवर ने कहा कि कम लागत और अधिक उत्पादन देने वाली फसलों को अपनाने से किसान आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं। उन्होंने किसानों को उन्नत बीजों के उपयोग और वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित किसानों ने बीज वितरण के लिए शासन एवं कृषि विभाग के प्रति आभार प्रकट किया और आशा जताई कि ऐसे प्रयासों से क्षेत्र में कृषि उत्पादन और किसानों की आमदनी दोनों में वृद्धि होगी।