पामगढ़:- तलवार से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार..

जांजगीर-चांपा – थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम धाराशिव में आपसी रंजिश को लेकर हुए जानलेवा हमले के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिनेश राठौर उम्र 42 वर्ष ने तलवार से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लोहे की तलवार भी बरामद कर ली है। घटना 21 जून 2025 की है, जब शाम करीब 7:30 बजे अभिषेक गोस्वामी और जितेश राठौर उर्फ राजा के बीच गाली-गलौच और विवाद हुआ था। इसके बाद रात करीब 10 बजे अभिषेक गोस्वामी पर दिनेश राठौर ने अपने दो अन्य परिजनों अमन राठौर और राधेश्याम राठौर के साथ मिलकर तलवार से हमला किया। हमले में अभिषेक के गले में गंभीर चोट आई, जिसे पहले जांजगीर जिला अस्पताल और बाद में बिलासपुर रेफर किया गया।घटना के तत्काल बाद आरोपी दिनेश राठौर फरार हो गया था।
उसकी तलाश में पुलिस लगातार पातासाजी कर रही थी। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, एएसपी उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा और टीम की सतत निगरानी में आरोपी को धरदबोचा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध BNS की धारा 296, 109(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पूर्व में आरोपी राधेश्याम राठौर और अमन राठौर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस कार्रवाई में थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।