बिलासपुर

बिलासपुर में अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई तेज… तीन हाइवा वाहन जब्त

बिलासपुर – कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग की टीम द्वारा चकरभाठा, रहंगी, सिरगिट्टी एवं मस्तूरी क्षेत्र का निरीक्षण कर कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान चांपा क्षेत्र से बिना वैध अभिवहन पास के खनिज परिवहन करते दो हाइवा वाहन और मस्तूरी क्षेत्र से बिना पास के गिट्टी परिवहन कर रहे एक हाइवा वाहन को जप्त किया गया।

तीनों वाहनों को खनिज चौकी लावर तथा पुलिस थाना चकरभाठा की अभिरक्षा में रखा गया है। खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध दस्तावेजों के खनिजों का उत्खनन एवं परिवहन कानूनन दंडनीय है और इस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिले में अवैध खनिज गतिविधियों को रोकने के लिए विभाग द्वारा लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी है। जनता से भी अपील की गई है कि ऐसे कार्यों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

BREAKING