IAS ट्रांसफर:- छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, 5 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले,

रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में प्रशासनिक स्तर पर अहम फेरबदल करते हुए पाँच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किये है।
जारी आदेश के अनुसार, नम्रता जैन को रायपुर का नया अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं, हेमंत नंदनवार को महासमुंद जिले का मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बनाया गया है।
मुकुंद ठाकुर को सुकमा जिले में जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि नम्रता चौबे को बीजापुर जिले की जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, प्रखर चंद्राकर को गरियाबंद जिले का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। सरकार द्वारा किए गए इन प्रशासनिक तबादलों का उद्देश्य विभिन्न जिलों में सुशासन को सुदृढ़ करना और विकास कार्यों में तेजी लाना बताया गया है। सभी अधिकारियों को शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।