जांजगीर चाँपा

जांजगीर-चांपा: पुलिस अभिरक्षा में मारपीट का मामला…एसपी ने थाना प्रभारी को किया लाईन अटैच और एएसआई को निलंबित,

जांजगीर-चांपा – जिले में एक गंभीर आपराधिक मामले के बाद पुलिस प्रशासन में बड़ी कार्रवाई की गई है। थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 62/25, धारा 331(1), 296, 351(3), 115(2), 118(1) बी.एन.एस. के तहत आरोपी ठाकुर सिंह चंद्रभास की 26 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस अभिरक्षा में रहते हुए ठाकुर सिंह चंद्रभास के साथ मारपीट की पुष्टि हुई है, जिसमें थाना बम्हनीडीह के एएसआई सुनील टैगोर को दोषी पाया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जांजगीर-चांपा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एएसआई सुनील टैगोर द्वारा पुलिस कर्तव्यों के प्रति घोर अनुशासनहीनता एवं अमानवीय व्यवहार के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता दी जाएगी। यह निर्णय पुलिस बल की गरिमा बनाए रखने और मानवाधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से लिया गया है। इसके अतिरिक्त, घटना के संदर्भ में थाना बम्हनीडीह के प्रभारी उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान को भी तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें बम्हनीडीह थाना से हटाकर रक्षित केंद्र जांजगीर स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह पर उप निरीक्षक के.पी. सिंह को जांजगीर से स्थानांतरित कर थाना बम्हनीडीह का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय द्वारा इस आदेश में स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया गया है कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और हिरासत में किसी भी प्रकार की अमानवीय गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस घटना ने जिले में पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता एवं कर्तव्यनिष्ठता पर सवाल खड़े किए थे, जिन पर त्वरित और कठोर कार्रवाई कर पुलिस अधीक्षक ने एक सख्त संदेश दिया है। इस निर्णय से पुलिस महकमे में हलचल है और आम नागरिकों के बीच यह संदेश गया है कि कानून के रखवाले स्वयं अगर कानून तोड़ते हैं, तो उन्हें भी जवाबदेह ठहराया जाएगा। जिला पुलिस प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में इस प्रकार की किसी भी अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

BREAKING