हॉस्टल के बाहर युवक से मारपीट कर चाकूबाजी की वारदात…2 नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार,

बिलासपुर – थाना कोनी अंतर्गत बड़ी कोनी क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त चाकू, डंडा, हॉकी स्टिक और बेल्ट भी जब्त किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, 30 जुलाई की रात करीब 9:10 बजे पटेल हॉस्टल कोनी में रह रहे बी.कॉम एलएलबी के छात्र हर्ष यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, उसके मित्र सुरेश साहू, जो रिवर व्यू कॉलोनी में रहता है और खुद का गैरेज चलाता है, जब हॉस्टल से बाहर निकला, तो कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया।
पहले गाली-गलौज हुई, फिर डंडा, हॉकी स्टिक और बेल्ट से मारपीट की गई। इसके बाद एक आरोपी ने चाकू से सुरेश के दाहिने पसली और पीठ पर हमला किया। घायल सुरेश को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर गंभीर धाराओं सहित 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई की। थाना प्रभारी राहुल तिवारी के नेतृत्व में दो नाबालिग सहित आरोपी अनुराग यादव 19 वर्ष और संजय बघेल 20 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।