जांजगीर चाँपा

शासकीय उचित मूल्य दुकान से 42 लाख की खाद्य सामग्री की हेराफेरी…एक महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा – शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से लाखों की खाद्य सामग्री गबन और धोखाधड़ी के मामले में चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गंगाबाई खांडेकर, रितेश खांडेकर और रामेश्वर खांडेकर उर्फ राहुल शामिल हैं, जो सभी घोघरा नाला, वार्ड क्रमांक 13, चांपा के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, बिर्रा रोड और कोटाडबरी स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का संचालन ‘पूर्वा महिला स्व-सहायता समूह’ द्वारा किया जा रहा था। अध्यक्ष गंगाबाई खांडेकर और विक्रेताओं रितेश व रामेश्वर खांडेकर द्वारा इन दुकानों से चावल, नमक व अन्य खाद्य सामग्री में हेराफेरी कर लगभग 42 लाख रुपये का गबन किया गया। पूर्व में आरोपी सोहन यादव को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

थाना चांपा में दिनांक 04 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर आरोपियों को उनके निवास से हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी गुमराह करते रहे, परंतु गहन पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 316(5), 3(5) BNS और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 व 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता सहित पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

BREAKING