सीपत

सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक कल विश्राम गृह में

सीपत – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक कल शनिवार दोपहर 3:00 बजे विश्राम गृह सीपत में आयोजित की गई है। बैठक में पार्टी संगठन के विस्तार के तहत मंडल और बूथ समितियों के गठन सहित अन्य अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।इस बैठक में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, मस्तूरी विधानसभा के प्रभारी एवं बिल्हा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, तथा सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर की उपस्थिति सुनिश्चित रहेगी।

बैठक को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सक्रिय कांग्रेसजनों से समय पर उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आगामी राजनीतिक गतिविधियों और संगठन की मजबूती के लिए यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है।

BREAKING