सीपत

स्थल सहायक तुलाराम कश्यप को दी गई भावभीनी विदाई, 39 वर्षों की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त

सीपत – जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ स्थल सहायक तुलाराम कश्यप गुरुवार को 39 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर बिलासपुर एसडीओ कार्यालय में एक भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।समारोह में अनुविभागीय अधिकारी विनयधर दीवान ने तुलाराम कश्यप के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, तुलाराम जी जैसे समर्पित कर्मचारी किसी भी संस्था की असली पहचान होते हैं। उन्होंने हमेशा अनुशासन और टीम भावना के साथ कार्य कर विभाग को गौरवान्वित किया हैअपने अनुभव साझा करते हुए तुलाराम कश्यप भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग में बिताए गए वर्ष उनके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय पल रहे हैं। उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों को उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर सहायक अभियंता बीडी नरवरिया, अभियंता आशीष चौरसिया, उप अभियंता आकांक्षा, लेखाधिकारी आनंद सिंह, श्रीमती पैकरा, आरपीएस डाहिरे, रूपेश जैन बलराम, स्वतंत्र खरे, तिलक राम कश्यप, मनीष राजपूत, सीएल अनंत, उमेश रंगरी, प्रथमेश वर्मा, प्रवीण रावत, मीना डिक्सेना, सुभाष राव, सुखदेव साहू, अनिरुद्ध कश्यप, जीवरखंड श्रीवास, सुरेंद्र देवांगन, प्यारेलाल साहू, महेंद्र पाटनवार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।समारोह के अंत में तुलाराम कश्यप को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी ने उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की।

BREAKING