सीपत:- बाल भारती पब्लिक स्कूल के छात्रों ने ताइक्वांडो में रचा नया कीर्तिमान

सीपत – शिलांग (मेघालय) स्थित बीडीडब्ल्यू इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सीबीएसई फार ईस्ट जोनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप (2025–26) में बाल भारती पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी सीपत के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में श्रेया साहू ने 63 किलोग्राम वरिष्ठ बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक अर्जित कर न केवल स्वर्णिम सफलता प्राप्त की, बल्कि अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन सीबीएसई राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है, जो विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।इसके अतिरिक्त तनीषा साहू ने 59 किलोग्राम वरिष्ठ बालिका वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं, अर्शिता ताम्रकार (49 किलोग्राम कनिष्ठ बालिका वर्ग), गौतम निर्मलकर (45 किलोग्राम कनिष्ठ बालक वर्ग) तथा अनिशा साहू (38 किलोग्राम अंडर–14 बालिका वर्ग) ने भी सराहनीय प्रदर्शन कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रभावशाली परिचय दिया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री शलभ निगम जी ने विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं, जो आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं तथा कहा कि इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने समर्पण और परिश्रम से विद्यालय को गौरवान्वित किया है।