कक्षा 6वीं नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी भवन मस्तूरी में प्रारंभ

मस्तूरी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) रायपुर एवं डाइट पेंड्रा के निर्देशानुसार विकासखंड मस्तूरी में कक्षा 6वीं की नवीन पाठ्यपुस्तकों पर आधारित 5 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 5 अगस्त से हुआ। यह प्रशिक्षण हिंदी (मल्हार) विषय के 36 तथा गणित (प्रकाश) विषय के 53 शिक्षकों के लिए निर्धारित किया गया है, जो 11 अगस्त तक चलेगा।प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का आयोजन बीआरसी भवन मस्तूरी में किया गया, जहां विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री शिवराम टंडन का स्रोत समूह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को एनईपी 2020, एनसीएफ तथा एफएलएन के लक्ष्यों से अवगत कराते हुए कहा कि कक्षा 6वीं की नवीन पाठ्यपुस्तकों में किए गए परिवर्तनों की अवधारणाओं को गहराई से समझकर विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
प्रशिक्षण में गणितीय अधिगम, आंकलन की रणनीतियाँ, शिक्षा शास्त्रीय अनुक्रम, तथा प्रभावी शिक्षण हेतु गतिविधियों की जानकारी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दी गई। ऑनलाइन उपस्थिति व प्री-टेस्ट के माध्यम से शिक्षकों की सहभागिता एवं पूर्व जानकारी का आंकलन किया गया।प्रशिक्षण का निरीक्षण डाइट पेंड्रा के प्राचार्य श्री जे.पी. पुष्प द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण की सराहना करते हुए इसे गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी श्री प्रमोद कुमार पांडेय ने किया।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में अनिल श्रीवास, मोहन लाल बघेल, चंद्रिका प्रसाद जांगड़े, गिरजानंद सिदार, भुवनेश्वरी सूर्यवंशी, सुनील कुमार साहू सहित तकनीकी और सहयोगी टीम के चरण दास महंत, हिमांशु शर्मा, चंद्रकुमार चंद्राकर, रंजीता जांगड़े, दीपक शर्मा, संतोष यादव तथा बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।