किसानों को सिंचाई के लिए और पानी की दरकार…मस्तूरी विधायक ने खुटाघाट जलाशय से पानी छोड़ने की मांग

मस्तूरी – विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी के विधायक दिलीप लहरिया ने खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए खुटाघाट जलाशय से और पानी छोड़े जाने की मांग कलेक्टर से की है। उन्होंने बताया कि अपर्याप्त वर्षा के कारण क्षेत्र के कई ग्रामों के किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। जल संकट के चलते किसान गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं और उनकी आजीविका पर खतरा मंडरा रहा है विधायक लहरिया ने कहा कि अगर समय पर सिंचाई जल उपलब्ध नहीं कराया गया, तो किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।
उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि संबंधित विभाग को तत्काल निर्देशित कर जलाशय से पानी छोड़े जाने की व्यवस्था की जाए, ताकि खेतों में फसलों को बचाया जा सके। साथ ही, उन्होंने जल प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था लागू करने पर जोर दिया, जिससे भविष्य में इस तरह की स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रशासन शीघ्र निर्णय लेकर किसानों की समस्या का समाधान करेगा। ग्रामीणों का कहना है कि पानी मिलने से न केवल फसलें सुरक्षित रहेंगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी स्थिर होगी। किसानों को अब प्रशासनिक निर्णय का इंतजार है।