सीपत
रक्षाबंधन पर छलका उत्साह, भाईयों की सजी कलाई

सीपत – अंचल में भाई-बहन के पवित्र स्नेह का पर्व रक्षाबंधन बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही बहनें संवर-संवर कर अपने भाइयों के आगमन की प्रतीक्षा करती रहीं। थाली में आरती सजाकर, कुंकुम, रोली और अक्षत के साथ बहनों ने भाइयों के मस्तक पर तिलक लगाकर आरती उतारी तथा कलाई में रक्षासूत्र बांधा। भाइयों ने भी उपहार भेंट कर बहनों की रक्षा का संकल्प दोहराया।
सीपत नवाडीह चौक, बस स्टैंड और थाना चौक में दिनभर राखी व मिठाई की दुकानों पर भीड़ बनी रही। बसों में सुबह से ही यात्रियों की ठसाठस भीड़ देखी गई, वहीं शाम तक राखी बांधने का सिलसिला जारी रहा। रक्षाबंधन का यह दिन भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत करने वाला साबित हुआ।