मछली पकड़ने के लिए करंट लगाया, युवक की गई जान – जांच में साथी फंसे

पचपेड़ी- थाना क्षेत्र के ग्राम सोन स्थित लीलागर नदी खलखला घाट में मछली पकड़ने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने घटना में लापरवाही बरतने वाले दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक विजय कुमार पटेल 27 वर्ष, आरोपी राजू राम पटेल और समेलाल यादव तीनों 1 जून 2025 को शाम करीब 5 बजे राजू राम पटेल के घर से लगे बिजली मीटर से तार जोड़कर नदी में करंट डालकर मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान पानी में भीगे होने के कारण मृतक विजय कुमार ने फंसे हुए बिजली तार को पत्थर से निकालने का प्रयास किया। आरोपियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह तार पकड़ बैठा और करंट की चपेट में आ गया।
करंट लगते ही वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। तुरंत परिजन और ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिजली करंट से मौत की पुष्टि हुई। जांच में पाया गया कि मृतक और आरोपी अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लेकर नदी में मछली मारने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी राजू राम पटेल और समेलाल यादव के खिलाफ धारा 106(1) BNS एवं विद्युत अधिनियम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है।