स्कूल में सोलर पैनल का काम करते समय ठेकाकर्मी की छत से गिरकर मौत…ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज

बिलासपुर – बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल मोपका में सोलर पैनल लगाने के दौरान छत से गिरने से मजदूर की मौत के मामले में सरकंडा पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को सुबह करीब 8.30 बजे छत्तीसगढ इलेक्ट्रीकल इंफ्रास्ट्रक्चर बिलासपुर के ठेकदार धीरेन्द्र पन्ना के द्वारा बिरला ओपन माईड इंटरनेशनल स्कुल मोपका के छत से सोलर पैनल कार्य के लिए रामकुमार यादव और नंदलाल राहुल सहित अमरनाथ चंदु को बुलाया गया था। जहा करीब 09 बजे रामकुमार यादव और चंदु दोनों छतर उपर चढकर काम शुरू कर रहे थे। कि इसी बीच राम कुमार यादव सोलर पैनल में काम करते समय छत से नीचे फर्श में गिर गया। जिससे उसके कंधा पैर में चोंट लगने से बेहोश हो गया। जिसे आनन फानन में सिम्स हॉस्पिटल भेजा गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जहां पंचनामा पीएम के बाद मृतक की बॉडी परिजनों को सौंप दी। इधर मामले में सरकंडा पुलिस ने मामले की जांच की। जहा डाक्टरों ने बताया की छत से गिरने की वजह से ही मजदूर कि मौत हुई है। शिवरीनारायण निवासी राम कुमार यादव के मौत के मामले में प्रांरभिक जांच में पुलिस ने पाया कि कंपनी के ठेकेदार के कार्य कराने के दौरान सुरक्षा की अनदेखी और उपेक्षापूर्ण कार्य करवाने के कारण उक्त दुर्घटना घटित हुई है। जिसपर पुलिस ने मामले में धारा 106(1) बीएनएस का अपराध कायम कर आघे कि कार्यवाही शुरू कर दी है।