स्वच्छता पखवाड़ा’ में एनटीपीसी सीपत ने चलाया वृक्षारोपण अभियान, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत पौधारोपण

सीपत– एनटीपीसी सीपत में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उज्ज्वल नगर टाउनशिप परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ विषय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ श्री एस. के. मंडल, मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), श्री एस. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) तथा संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती साधना पाण्डेय भी मौजूद रहीं।

महिला समिति की वरिष्ठ सदस्याओं ने भी सक्रिय भागीदारी कर वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री पाण्डेय ने कहा कि वृक्षारोपण न केवल प्रकृति के संरक्षण का माध्यम है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।यह पहल एनटीपीसी सीपत की सतत विकास, हरित प्रथाओं और स्वस्थ वातावरण की सामूहिक जिम्मेदारी के प्रति दृढ़ संकल्प का प्रतीक बनी।


