कोटा

दर्दनाक सड़क हादसा: गड्ढे की वजह से अनियंत्रित होकर केंदा घाटी में पलटी यात्री बस… एक युवक की मौत, कई घायल

बिलासपुर – मरवाही से बिलासपुर आ रही दीप ट्रैवल्स की बस रात में केंदा घाटी में बड़ा हादसे का शिकार हो गई। बंजारी माता मंदिर के पास सड़क पर बने गड्ढों के कारण बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और जोरदार धमाके के साथ पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। करीब 25 यात्री बस में सवार थे, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह, पुलिस टीम और डायल 112 का दल मौके पर पहुंचा। रेस्क्यू टीम ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और तत्काल एंबुलेंस से रतनपुर अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 19 वर्षीय यशपाल सिंह, निवासी सेमरी चौकी बेलगहना को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेज दिया गया है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों में से तीन को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि बस क्रमांक CG 10 G 0336 मरवाही से यात्रियों को लेकर बिलासपुर की ओर आ रही थी।

केंदा घाटी क्षेत्र में सड़क की खराब स्थिति और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण बस चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते बस पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद स्थिति बेहद भयावह थी, कई यात्री बस में दबे हुए थे जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर खराब सड़कों की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं, जिस पर प्रशासन को तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

BREAKING