बिलासपुर

झगड़ा छुड़ाने का प्रयास करना एक ग्रामीण को पड़ा भारी…आक्रोशित आरोपियों ने उसी पर कर दिया धारदार हथियारों से हमला.. तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर – थाना कोनी पुलिस ने झगड़ा छुड़ाने गए व्यक्तियों के साथ मारपीट कर नुकीले व धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 05/26 धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1), 3(5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में संदीप भार्गव 25 वर्ष, अमन दीप भार्गव 26 वर्ष एवं अनिकेत भार्गव 20 वर्ष, सभी निवासी ग्राम पौसरा, थाना कोनी शामिल हैं। घटना 3 जनवरी 2026 की शाम लगभग 7 बजे ग्राम पौसरा की है। प्रार्थी धरमलाल भार्गव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहल्ले में संदीप भार्गव और संजय सोनी के बीच झगड़ा हो रहा था। जब वह बीच-बचाव करने गया तो संदीप भार्गव ने उसे धमकाते हुए डंडे से सिर पर हमला किया। इसके बाद उसने अपने भाई अमन व अनिकेत को बुलाया, जिन्होंने गाली-गलौज करते हुए लोहे की नुकीली व धारदार वस्तुओं से मारपीट की। इस हमले में धरमलाल के चेहरे व सिर में चोटें आईं। बीच बचाव करने आए वीरेंद्र भार्गव, ऋषि भार्गव और दीपक भार्गव को भी आरोपियों ने घायल कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त डंडा, ब्लेड व चाकू को जब्त किया गया। आर्म्स एक्ट का अपराध पाए जाने पर धाराएं जोड़ी गईं।

BREAKING