रेलवे मालधक्का में लापरवाही से ट्रक चढ़ने पर हमाल की मौत…चालक पर अपराध दर्ज

बिलासपुर – थाना तारबहार क्षेत्र अंतर्गत रेलवे मालधक्का के पास हुए दर्दनाक हादसे में एक हमाल की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनमोहन केंवट 39 वर्ष, पिता गौतम केंवट, निवासी ग्राम मुडीपार थाना हिर्री, रेलवे मालधक्का में हमाली का कार्य करता था। दिनांक 3 जनवरी 2026 की शाम करीब 4:30 बजे वह मालगाड़ी के डिब्बे से खाद ट्रक में लोड करने के लिए डिब्बे का दरवाजा खोल रहा था। इसी दौरान ट्रक क्रमांक CG15AC2696 के चालक मनोज कुमार शेष उर्फ सोनू ने ट्रक को लापरवाहीपूर्वक पीछे की ओर चलाया, जिससे मनमोहन केंवट ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं। साथियों द्वारा तत्काल उसे सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सिम्स चौकी से पुलिस मेमो प्राप्त होने के बाद थाना तारबहार में मर्ग क्रमांक 02/2026 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मृतक के भाई दिल सिंह केंवट एवं गवाह उबारन कुर्रे और विनोद रात्रे के कथन लिए गए। जांच में प्रथम दृष्टया ट्रक चालक की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ धारा 281 एवं 106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


