3 घरों में लगी आग लाखो का समान जलकर हुआ खाक, पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना,पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर
सुरज सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम धुर्वाकारी में एक घर में अचानक आग लग गई देखते देखते आग ने 2 और घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। वही मौके पर पचपेड़ी पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम धुर्वाकारी में रात 9 बजे के आसपास एक घर में अचानक आग लग गई।
जिस वक्त घर में आग लगने की घटना हुई उस वक्त घर के बाकी सदस्य गांव में हो रहे शादी कार्यक्रम में थे घर में सिर्फ एक सदस्य था जो आग लगने के बाद आनन फानन में घर से बाहर निकले और डायल 112 को घटना की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे डायल 112 ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी जिसके बाद 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन आगजनी वाले घर का रास्ता सकरा होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी थोड़ी दूर में अटक गई आनन फानन में और पाइप की व्यवस्था की गई जिसके बाद आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई तब तक देर हो चुकी थी।
आग ने धुर्वाकारी निवासी नंदू घृतलहरे के घर के साथ साथ रवि घृतलहरे,बुग्नू घृतलहरे के घरों को अपनी चपेट में ले लिया था। जिसके बाद 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जब तक तीनो घरों के घरेलू उपकरण समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए थे वही पीड़ितों ने बताया की उनकी लाखो रुपयों की संपति जलकर स्वाहा हो गई है।फिलहाल पचपेड़ी पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर तैनात है।