जांजगीर चाँपा

शिक्षक के घर लूट की घटना…देर रात नकाबपोश आरोपियों ने माँ – बेटे को बनाया बंधक और की मारपीट, 1.50 लाख नगद और 10 लाख के सोने चांदी की हुई लूट

सूरज सिंह

जांजगीर- चाम्पा – जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 गुरुघासीदास नगर में बीती रात खौफनाक मंजर का सामना शिक्षक और उसकी बुजुर्ग माँ को देखना पड़ा, जहाँ देर रात 5 से अधिक नकाबपोश आरोपी घर में जा घुसे और सो रहे माँ बेटे को बंधक बना लिया।

जिसके बाद पूरे घर की तलाशी लेते रहे इस दौरान गहने और पैसे कहा रखे है इसकी जानकारी लेने आरोपियों ने बुजुर्ग माँ के साथ मारपीट भी की और आलमारी में रखे पैसे और गहने लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, अकलतरा नगर में शनिवार की रात अज्ञात आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है,

वार्ड 5 में रहने वाले किशोर देवांगन की मां को बंधक बना और मारपीट करते हुए घर के आलमारी में रखे डेढ़ लाख रूपये नगद और 8 तोला सोना और एक किलो चांदी के जेवर की लूट हुई है जिसकी अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रूपये बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर अकलतरा पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू कर दी है, वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भी मौके पर पहुँचकर आवश्यक निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है।

मामले में अकलतरा पुलिस ने लूट और बंधक बनाने की धाराओ के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

BREAKING