खेत में राहल बुआई कर रहे पति पत्नी और माँ के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली….मौके पर युवक की हुई मौत पत्नी और माँ भी आये चपेट में
सूरज सिंह
तखतपुर – बारिश के साथ ही आसमानी आफत ऊपर से गिर रही है, जिले में दूसरी मौत आकाशीय बिजली की वजह से हुई है, मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बिल्हा क्षेत्र के ग्राम बसिया में खेत में रोपाई कर रही एक महिला की मौत बिजली गिरने से हुई थी, वही रविवार को लगभग दोपहर 3:00 बजे खाना खाने के बाद तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम नगोई निवासी सुखदेव साहू पिता जागेश्वर साहू उम्र 35 वर्ष, पत्नी अन्नपूर्णा साहू 33 वर्ष और माँ कुंवारा बाई 55 वर्ष ये तीनो नगोई के टीहुलाडीह बहरा नार में अपने खेत में राहल बोने गये थे
अचानक तेज बारिश होने लगी और आसमान से जोरदार बिजली गिरी जिससे बिजली सीधे सुखदेव साहू के ऊपर गिरी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं 55 वर्षीय कुंवारा बाई गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करने के लिए लाया गया है, वही सुखदेव की पत्नी भी मौके पर घायल हो गई थी उसे थोड़ी देर बाद होश आया तब वह अपने पति को खो चुकी थी,
आसमानी बिजली गिरने से जिले में इस वर्ष यह दूसरा मामला है जब खेत में काम कर रहे ग्रामीण की गाज गिरने से मृत्यु हो गई पुलिस सूचना पर मौके में पहुंचकर घायलों को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।वही मृतक सुखदेव साहू के पंचनामा कार्रवाई में जुट गई है।