तखतपुर

कांग्रेस सरकार संविदा कर्मचारियों के साथ कर रही भेदभाव :- दिनेश राजपूत गुरुजी

बिलासपुर – राज्य के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है और सभी वर्ग के कर्मचारी अधिकारी आंदोलन की राह पर हैं, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा दिनेश राजपूत ने बताया कि विगत कई दिनों से राज्य में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण को लेकर कांग्रेस सरकार के विरोध में लगातार आंदोलन किया लेकिन कांग्रेस के निष्ठुर सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए किय गए वायदे से मुकर कर केवल कर्मचारियों को 27% की वेतन वृद्धि का झुनझुना पकड़ाया l इतना ही नहीं कांग्रेस सरकार ने अपने द्वारा नियुक्त संविदा कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार भी कर रहे हैं आत्मानंद स्कूल में कार्यरत करीब 8 हजार संविदा कर्मचारियों को 27% वृद्धि का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है l आगे राजपूत ने कहा कि संविदा कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार को छोड़कर कांग्रेस की सरकार तत्काल अन्य संविदा कर्मचारियों की समान वेतन वृद्धि का लाभ देवे अन्यथा कर्मचारी पुनः आंदोलन की राह पर आएंगे l जबकि आत्मानंद में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की नियमावली राज्य में कार्यरत अन्य संविदा कर्मचारियों के समान ही है इसके बाद भी आत्मानंद में कार्यरत शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

BREAKING