तखतपुर

भाजपा की केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से एक एक हितग्राही हो लाभान्वित…लाभार्थी सम्मेलन में दिनेश राजपूत ने किया आह्वान

बिलासपुर – भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव एवं जिला अध्यक्ष भाजपा रामदेव कुमावत के निर्देशानुसार विधानसभा तखतपुर के शक्ति केंद्र, ग्राम वीजा, घोरामार में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी बिलासपुर दिनेश राजपूत अतिथि के रूप में शामिल हुए l दिनेश राजपूत ने लाभार्थियों एवं भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का अमृत काल गांव,गरीब, मजदूर,किसान जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए प्रचार प्रसार की बात कही।

साथ ही सभी से आग्रह किया कि केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, लाभार्थी सम्मेलन में रमेश पाठक केसर सिंह लल्लू सिंह मुन्ना वस्त्रकर जागेश्वर जगत कॉल उमाशंकर साहू, मुरारी साहू मुकेश साहू मूलचंद ठाकुर, अजय साहू लक्ष्मी तिवारी गौरी शंकर चौबे विक्रम सिंह गोरे साहू, उधो साहू मनोज साहू कृष्ण कुमार साहू राजेंद्र पवन दास कृष्ण कुमार गुप्ता रामधन पत्रकार, दीपक ठाकुर दिलखुश सिंह मीनू यादव अमोल सिंह, फूल तिवारी सहित सैकड़ो लाभार्थी शामिल हुए l

BREAKING