तखतपुर

हर घर तिरंगा कार्यक्रम… प्रत्येक नागरिक के निवास एवं कार्यालय में तिरंगा फहरे – दिनेश राजपूत गुरुजी

तखतपुर-– भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है इसी कड़ी में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश राजपूत गुरुजी ने बताया

कि सभी देशवासियों के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा एवं घर-घर तिरंगा के अंतर्गत करोड़ों देशवासियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना है सभी डाकघर में राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता हैl शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है।

इसी कड़ी में आज दिनेश राजपूत ने विधानसभा तखतपुर के ग्राम करणक़ापा चूलघट,परसाकापा, बराही निगारबंद,पडरिया मे जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारी अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को तिरंगा वितरण किया और सभी से अपील किया की सभी अपने घर व दफ़्तर मे अनिवार्यतः तिरंगा फहराये।

BREAKING