बिलासपुर

चोरी की बाइक खपाने की तलाश में एक शातिर चोर गिरफ्तार… कब्जे से 4 गाड़िया जब्त

सूर्यप्रकाश घृतलहरे

बिलासपुर – चोरी की बाइक को बेचने कि फिराक में घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 4 बाइक बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि भवान नगर निवासी निशांत नायडु उर्फ बाबू अन्ना नीला काला रंग के बिना नम्बर प्लेट बाइक में घूम रहा था। जो उक्त बाइक को बेचने के लिए ग्राहक कि तलाश कर रहा था। जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहा आरोपी ने बताया कि तिफरा मुकबधीर स्कूल के पास से बिना नम्बर मोसा एचएफ डिलक्स, 2. सिम्स बिलासपुर के पास से लाल काला रंग का मोसा, 3. ट्रांसपोर्टनगर चकरभाठा से एक काला रंग का एक्टिवा, 4. तिफरा एण्डस्ट्रियल एरिया से एक काला रंग का मोसा होण्डा ड्रीम नियो को चोरी किया हैं। जिसे जब्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन देवांगन, सउनि धनेश साहू, प्र.आर. शोभित केवट, आरक्षक केशव मार्को, विरेन्द्र साहू, संजय यादव एवं विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।

BREAKING