आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में मल्हार पहुँची पंजाब की केबिनेट मंत्री बलजिंदर कौर… आप प्रत्याशी धरम भार्गव के समर्थन में उमड़ी हजारों की भीड़,

सूर्यप्रकाश घृतलहरे
बिलासपुर – जिले के मस्तुरी विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) की आमसभा का आयोजन नगर पंचायत मल्हार में पातालेश्वर मंदिर के पास मेला स्थल में आयोजित की गई, इस कार्यकर्ता समेल्लन में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब की केबिनेट मंत्री बलजिंदर कौर शामिल हुई जिन्होंने सभा को संबोधित करते हुए मस्तूरी से विधायक के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम भार्गव के लिए वोट मांगने और मस्तूरी में आप के विधायक बनाने की आम जानता से अपील की,
साथ ही उन्होंने कहा दिल्ली मॉडल लागू करने के वायदे के साथ चुनाव मैदान में उतरे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को दिल्ली मॉडल का रूप देकर आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी सरकार बनाई अब छत्तीसगढ़ में भी आप पार्टी अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए है।
दिल्ली मॉडल की खूबी बताते हुए कहा की जिस तरह दिल्ली पंजाब में बिजली माफ, अच्छे अस्पताल की सुविधा और स्कूल की सुविधा दी जा रही उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनने पर लागू किया जाएगा, पिछले भाजपा के शासन काल और कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा की अब झूठ बोलने वाले सरकार को उनके जवाब देने का समय आ गया है।आप प्रत्याशी को जिताकर उसका मुहतोड़ जवाब देगे।
पंजाब विधायक बलजिंदर कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरी है। उन्होंने कांग्रेस भाजपा को घेरते हुए बोली की अब जनता जवाब देगी आम आदमी पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत कराते हुए समर्थन करने की अपील की ताकि इस विधानसभा चुनाव में आप की सरकार बनाई जा सके।
इन दौरान कांग्रेस और भाजपा का सफाया झाड़ू लगाकर करने संकल्प दिलाई गई। सभा में मुख्य रूप से बलजिंदर कौर कैबिनेट मंत्री पंजाब विधायक, धरम भार्गव विधायक प्रत्याशी,गोपाल यादव ओबीसी विंग संयुक्त, सचिव रेवाशंकर साहू ओबीसी विंग संयुक्त सचिव, हीरो सोनवानी जिला अध्यक्ष एससी विंग, राकेश लोनिया जिला अध्यक्ष यूथ विंग,
राजकुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष बौद्धिक विंग, लक्ष्मी प्रसाद टंडन ब्लॉक अध्यक्ष, अशोक वस्त्रकार, जिला उपाध्यक्ष लीलाधर सोनी जिला उपाध्यक्ष,मुमताज अनवर खान ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यप्रकाश रॉय ब्लॉक अध्यक्ष ,धनेसर राय ब्लॉक अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।