बिलासपुर में चोरों का आतंक…घर सूना छोड़ना खतरे से खाली नही…पलक झपकते ही चोर घुस रहे घरों में, फिर हुई लाखों की चोरी

सूर्यप्रकाश घृतलहरे
बिलासपुर – जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है, लगातार पुलिस चोरों की तलाश कर उन्हें जेल भेजती है लेकिन कुछ दिनों में ही जेल से बाहर आकर उनका आतंक शुरू हो जा रहा है। चोरी के मामले घटने के बजाए और बढ़ने लगे है। हालात यह है कि आप कुछ समय के लिए घर सुना छोड़ते है तो घर का ताला टूट जाता है और जीवन भर की जमापूंजी पर चोर अपना हाथ साफ कर फरार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जिसमें कोऑपरेटिव बैंक जरहगांव के ब्रांच मैनेजर भूपेंद्र कुमार चंदेल के उसलापुर गीता पैलेस के सामने स्थित घर मे बीती शाम अज्ञात चोर घर में घुसे और लाखों की चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भूपेंद्र कुमार चंदेल बीती शाम 7:30 बजे के लगभग उसलापुर अपने घर मे परिवार सहित नेहरूनगर अपने रिश्तेदार के यहाँ चले गए थे, जो रात लगभग 10 बजे जब वापस अपने घर पहुँचे तो देखा घर के मुख्य दरवाजे का ताला लगा हुआ था, जिसे खोलकर जब अंदर गए तो सामान बिखरा पड़ा था और एक दरवाजे का कुंदा उखड़ा हुआ था, कमरे के अंदर आलमारी खुली हुई थी और सामान फैले हुए थे, उन्हें समझते समय नही लगा कि अज्ञात चोर कुंदा उखाड़कर घर मे घुसे थे और चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने चोरी गए सामानों की जांच की तो पाया आलमारी में रखे 02 नग सोने का मंगलसुत्र , 01 नग सोने की अंगूठी, 03 नग चांदी की पायल एवं नगदी रकम 18000 रूपये एवं उपर के कमरे में रखे सीसीटीवी का डीवीआर ,एक मोबाइल चार्जर नही था कोई अज्ञात चोर दरवाजे का कुंदा उखाड़कर एवं आलमारी का लाकर तोड़कर आलमारी के अंदर रखे उपरोक्त सामान एवं कमरे में रखे सामान कुल कीमती करीब 100000 रूपये को चोरी कर ले गए है, मामले में प्रार्थी ने सकरी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।