मंदिर जा रही महिला से चेन स्नेचिंग… बाइक सवार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम…तोरवा थाना क्षेत्र का मामला

सूर्यप्रकाश घृतलहरे
बिलासपुर – शहर के तोरवा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह हेमुनगर मंदिर पूजा करने जा रही एक महिला के गले से डेढ़ तोला वजनी सोने के चेन की लूट हुई है। जिसे दो बाइक सवार नकाब पोश लुटेरों ने अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार तोरवा पावर हाउस में स्वास्तिक हॉस्पिटल के बगल गली में रहने वाली प्रार्थिया आशा शर्मा सुबह 7 बजे के लगभग पूजा करने मंदिर के लिए निकली थी, तभी चैतन्य स्कूल के पास सामने से दो बाइक सवार लुटेरे आये और पलक झपके उनके गले से सोने का चैन लूट कर भाग निकले, प्रार्थिया कुछ समझ पाती तब तक लुटेरे गायब हो चुके थे। प्रार्थिया ने बताया कि उनके गले मे लगभग डेढ़ तोला वजनी अनुमानित 80 हजार रुपए कीमती को अज्ञात लुटेरे छीनकर ले गए। जिसमें लुटेरों ने अपना चेहरा गमछे से बांध लिया था और पीछे बैठे लुटेरे ने चैन को छीना था। मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तोरवा पुलिस ने मोटर सायकल सवार दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा
34-IPC, 356-IPC, 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।