छत्तीसगढ़रायपुर

इस दिन जारी हो सकता है 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट..

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिए अब बस कुछ ही दिनों का इंतजार है. परीक्षा देने के बाद लाखों छात्र-छात्राएं बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के अधिकारियों ने बताया कि रिजल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है.

बता दें कि इस बार 10 वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 3 तीन लाख 50 हजार छात्रों ने परीक्षा दी है. तो वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 50 हजार छात्र शामिल हुए हैं. वहीं माशिमं ने परीक्षा को लेकर तनाव से जूझ रहे छात्रों और परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान यानि 7 मई के बाद परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकते हैं. माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने मीडिया से कहा कि रिजल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है. 7 मई के बाद परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा. टोल फ्री नंबर 18002334363 पर कार्यालयीन समय पर कॉल कर सलाह ले सकते हैं..

आपको बता दें कि माशिमं परीक्षा शुरू होने से पहले और रिजल्ट के पहले हर साल इस तरह से हेल्पलाइन नंबर जारी करता है. जिसमें मनोचिकित्सक, विषय विशेषज्ञ और दूसरे अधिकारी छात्रों की परेशानी सुनते हैं और उन्हें मार्गदर्शन देते हैं. इस बार 10वीं-12वीं परीक्षा के रिजल्ट 10 मई तक जारी हो सकते हैं. 14 अप्रैल को मूल्यांकन का काम पूरा हो गया था. अब सिर्फ रिजल्ट जारी करने से पहले की तैयारियां पूरी की जा रही है. तो ऐसे में माशिमं 1 मई से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.

एक मई से 15 मई तक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस टोल फ्री नंबर 14416 पर सातों दिन 24 घंटे निःशुल्क परामर्श ले सकेंगे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तहत 3 चरणों में वोटिंग हो रही है. पहले चरण और दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. तो वहीं तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. ऐसी खबर थी कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम इस बार देरी से जारी होंगे. लेकिन रिजल्ट 10 मई तक जारी कर दिए जाएंगे.

BREAKING