छत्तीसगढ़

ज़िला अस्पताल के सामने शाम ढलते ही लगता है IPL मैचों में लाखों का दांव. ट्रैफ़िक जाम के साथ मरीज़ भी होते हैं परेशान

पवन दुर्गम, बीजापुर- इन दिनों IPL का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है। रोज़ाना हो रहे मैचों पर लाखों का जुआ खेला जाता है। सैकड़ों की संख्या में सटोरिये IPL पर दांव लगाने बीजापुर ज़िला अस्पताल के सामने जुटते हैं। एक अदद बार यहाँ पुलिस ने जुआरियों को खदेड़ा भी है। पुलिस के जाने के बाद जुआरियों की जमघट दोबारा शुरू हो जाती है।

ILP सट्टे की वजह से यहाँ मरीज़ों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। सट्टेबाज़ी की जमघट से ज़िला अस्पताल के सामने ट्रैफ़िक जाम होने से आवाजाही भी प्रभावित होती है। भीड़भाड़ की वजह से दुकानदारों को भी समस्या होती है।

ज़िला अस्पताल सहित सखी सेंटर और दुकानों में लगे सीसीटीवी की सहायता से IPL सट्टा लगाने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जुये कि लत की वजह से कई परिवारों को आर्थिक संकट उठाना पड़ता है। कई परिवार बिखर और उजड़ जाते हैं।

BREAKING