अदाणी फाउंडेशन द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
मस्तुरी – तहसील के ग्राम विद्याडीह में स्थापित अडानी फाउंडेशन द्वारा ए सी सी माइंस आफिस मे 15 अगस्त के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के सिक्योरिटी गार्डों के द्वारा परेड किया गया।इसके साथ ही ASDC ( अडानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर) पचपेडी में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर ए सी सी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत सभी पाँच गाँव जिनमें विद्याडीह, बोहारडीह, गोडाडीह , भूरकुंडा व लोहार्सी शामिल है, से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त हुआ था।जिसमें ए सी सी एवं अदाणी फाउंडेशन के कर्मचारीयों ने भाग लिया तथा 5 ग्राम पंचायतो एवं सभी 8 प्राथमिक विद्यालयों में प्रसाद वितरण कर शिक्षकों का अभिवादन किया।
इस अवसर पर बच्चे भी बहुत उत्साहित दिखे। इसी क्रम में श्री पी पी पांडेय (उप महाप्रबंधक ए सी सी चिल्हाटी ) द्वारा देव संस्कृति विद्यालय चिल्हाटी के प्रशासक कैप्टन मुकेश अधलखा उपस्थित रहे |विद्यालय मे मुख्य अतिथि श्री पी पी पांडे द्वारा ध्वजारोहाण किए गया एवं सम्भोधन मे बच्चों को उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।