मोबाईल फोन नही देने पर साथी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या….फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार
रायगढ़ – मामूली विवाद के बाद अपने साथी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पूंजीपथरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। जहा जेओन प्लांट में फर्नीस हेल्फर के पद पर कार्यरत पेंड्रा निवासी जयसिंह मेश्राम की मौत की सूचना 19 अगस्त को पुलिस को मिली। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि घटना के दिन जब जयसिंह मेश्राम और बिलीयम भगत शाम 4 बजे तुमीडीह बाजार से लौट रहे थे। बाजार से वापस आते समय, दोनो के बीच फोन को लेकर कहा सुनी हुई। जिसके बाद रात लगभग 8 बजे, बिलीयम भगत ने जयसिंह के कमरे में जाकर फिर से मोबाइल फोन मांगा, जिस पर दोनों के बीच मारपीट हो गई।
इस दौरान, बिलीयम भगत ने उत्तेजित होकर पास में रखे टंगिया से जयसिंह के सिर, कान और कलाई पर वार किया, जिससे गंभीर चोटें आईं। अन्य कर्मचारियों ने जयसिंह को तत्काल शासकीय अस्पताल रायगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर मामले में फरार चल रहे झारखंड कमलपुर निवासी बिलीयम भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में टीआई राकेश मिश्रा, एएसआई जयराम सिदार, सरस्वती महापात्रे थाने के स्टाफ शामिल थे ।