छत्तीसगढ़बिलासपुर

जेडी ऑटोनेशन की अनूठी पहल : शिक्षक दिवस पर शासकीय स्कूलों में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया गया शिक्षकों का सम्मान….

बिलासपुर : भारत में शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जाता है,जो भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे।

शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाटा में टाटा मोटर्स बिलासपुर की टीम ने शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और शिक्षकों के प्रति अपने आभार प्रकट किए।

टाटा मोटर्स की टीम के द्वारा शासकीय स्कूल में शिक्षकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं टाटा मोटर्स की टीम द्वारा शासकीय स्कूल में सभी शिक्षकों के लिए स्वल्पाहार का आयोजन भी कराया गया।

इस समारोह के दौरान टाटा मोटर्स की टीम ने शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए धन्यवाद किया एवं स्कूल के प्रिंसिपल एवं समस्त शिक्षको ने टाटा मोटर्स द्वारा किये गये आयोजन के लिए उन्हे धन्यवाद किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया।

इसके अलावा जे.डी. ऑटोनेशन के समस्त सदस्यों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के विभिन्न शासकीय स्कूलो मे शिक्षक् दिवस का कार्यकम् मनाया।

BREAKING