छत्तीसगढ़बिलासपुर

राष्ट्रीय अंडर 17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक..

बिलासपुर : मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय अंडर 17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया।

इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर से कई प्रतिभावान खिलाड़ी जुटे थे। लेकिन छत्तीसगढ़ की टीम ने अपने दमदार खेल से सभी को प्रभावित किया।

शानदार पासिंग, सटीक गोल और आक्रामक डिफेंस के बल पर टीम ने फाइनल मैच में विरोधी टीम को मात दी और स्वर्ण पदक पर अपना नाम लिखा।

छत्तीसगढ़ की इस जीत में मॉर्डन एंड मॉरल स्कूल की तनिष्का सिंह का खास योगदान रहा। तनिष्का ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी खेल कुशलता और अद्भुत समर्पण से अपनी टीम को मजबूती प्रदान की।

उन्होंने महत्वपूर्ण पलों में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए यह सिद्ध किया कि वे भविष्य की एक उभरती हुई स्टार हैं।

तनिष्का ने कहा यह एक अविस्मरणीय अनुभव है। मैं अपनी टीम, कोच और स्कूल का धन्यवाद करना चाहती हूँ, जिन्होंने मुझे लगातार प्रोत्साहित किया। यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है।

BREAKING