सीपत
लोकल ट्रांसपोर्टर हुए एकजुट….एनटीपीसी से राखड़ परिवहन में उचित किराया और पहली प्राथमिकता में काम देने की मांग,
बिलासपुर – सीपत एनटीपीसी से राखड़ परिवहन में उचित भाड़ा और काम मे पहली प्राथमिकता स्थानीय ट्रांसपोर्टर को मिलने की मांग को लेकर लोकल ट्रंसपोर्टेशन एसोसिएशन ने मांग उठाई है, जिनके द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन में ट्रांसपोर्टर संघ ने बताया है कि जो किराया भाड़ा अभी दिया जा रहा है वह उचित नही है, वही ओवरलोड राखड़ का परिवहन किया जा रहा है, बाहरी ट्रांसपोर्टर नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे है
जिसका नुकसान स्थानीय ट्रांसपोटर्स को भुगतना पड़ रहा है। लिहाज़ा नियम विरुद्ध परिवहन करने वालो पर कार्रवाई की मांग करते हुए उचित किराया और काम मे प्राथमिकता देने की बात सामने रखी गई है, जिनके द्वारा सभी ट्रांसपोटर्स को स्थानीय, भू विस्थापित और क्षेत्रीय होने के लाभ से वंचित न करने की गुहार लगाई गई है।