हैहयवंशीय क्षत्रिय ताम्रकार समाज द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती का भव्य आयोजन
बिलासपुर : हैहयवंशीय क्षत्रिय ताम्रकार समाज बिलासपुर द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री बिहारी लाल ताम्रकार और विजय ताम्रकार ने भगवान सहस्त्रबाहु जी की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुई।
कपल डांस प्रतियोगिता और मेधावी छात्रों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान कपल डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के कई जोड़ों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष श्री बिहारी लाल ताम्रकार, विजय ताम्रकार, दीपक ताम्रकार, कैलाश वर्मा और ओमप्रकाश वर्मा सहित समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति रही। महिला मंडल की ओर से रोशनी ताम्रकार, अमृता वर्मा, किरण वर्मा और रचना ताम्रकार ने अपनी भागीदारी दर्ज की।
युवा मोर्चा ने दी अपनी भागीदारी
युवा मोर्चा से योगेश वर्मा, जुगनू ताम्रकार, नीरेंद्र ताम्रकार, पवन ताम्रकार और आकाश वर्मा ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उल्लास और उत्साह का माहौल
समाज के सभी सदस्यों ने मिलकर भगवान सहस्त्रबाहु जी की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
इस आयोजन ने समाज के आपसी संबंधों को और मजबूत किया और सभी के बीच एकता और सौहार्द का संदेश फैलाया।