बिलासपुर

स्कूटी सवार युवक ने महिला से की मोबाइल की लूट…सड़को पर बेखौफ अपराधी,

बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है निजी बैंक कर्मचारियों के बाद अब कृषि विभाग की महिला कर्मचारी के साथ मोबाइल लूट की घटना घटी है जिसकी लिखित शिकायत जोरापारा निवासी प्रियंवदा कश्यप ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। मामले में प्रार्थी ने शिकायत में बताया कि मंगलवार शाम वह आटो से जोरापारा नंदेश्वर मंदिर के पास उतरी और वहां से पैदल अपने घर जोरापारा उमा निवास जा रही थी। कि जोरापारा ड्रीमलैण्ड स्कूल जाने वाली गली रास्ते पर अचानक एक अज्ञात सफेद स्कूटी चालक जो ग्रे कलर का जेकेट पहना था जिसके द्वारा प्रार्थी के मोबाईल को झपट्टा मारकर ड्रीमलैण्ड स्कूल गली तरफ भाग गया। काफी खोजबीन के बाद भी युवक के नही मिलने के बाद प्रार्थी ने सरकंडा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जहा पुलिस ने धारा 304(2)-BNS के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

BREAKING