मुंगेली
सड़क हादसे में गई युवक की जान…अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी बाइक, तेज रफ्तार बनी वजह,
पथरिया – तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पथरिया थाना क्षेत्र के सकेत चौकी अंतर्गत ग्राम परसिया निवासी डेरहु महरा पिता अशोक महरा उम्र 26 वर्ष अपनी बाइक क्रमांक सीजी 22 यू 9602 में अपने रिश्तेदार को लेकर पथरिया छोड़ने दोपहर में 12 बजे आया था, जो वापस अपने गांव लौट रहा था तभी ग्राम कुकुसदा के पास उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई,
जिससे बाइक चालक युवक सड़क पर टकराकर घायल हो गया। राहगीरों ने 108 को सूचना दी तब तक पुलिस चौकी से जवान भी मौके पर पहुँच गए, जिन्होंने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया पहुँचाया जहाँ चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस मर्ग कायम पर अपनी विवेचना में जुट गई है।