तखतपुर
तखतपुर: नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म का मामला…पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,
तखतपुर – शादी का झांसा देकर नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर क्षेत्र की नाबालिग के पिता ने 9 नवम्बर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री को कोई बहला फुसलाकर ले गया है पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी इस बीच पता चला कि मोहन भाठा निवासी आरोपी जय कुमार लहरे उम्र 40 वर्ष द्वारा शादी का झांसा देकर अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गया और उससे दुष्कर्म किया
पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ थाना अंतर्गत अंतु से नाबालिग सहित आरोपी को धर दबोचा और तखतपुर लेकर आयी जहां उसके खिलाफ धारा 137,2 64 बीएनएस, 4, 6 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया है।